दिल्ली के लिए श्रमजीवी समेत 5 क्लोन ट्रेन चलेगी.. जानिए कहां से कौन सी ट्रेन चलेगी

0

कोरोना संकट के दौरान दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार के पांच रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेनें चलाई जाएगी. क्लोन ट्रेनों का नंबर और समय सारिणी जारी हो गया है.

पांच क्लोन ट्रेनें चलेगी
पूर्व मध्य रेल के सीटीपीएम द्वारा जारी पत्र के मुताबिक क्लोन ट्रेन सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से चलेगी. जिसमें श्रमजीवी एक्सप्रेस का क्लोन ट्रेन भी शामिल है.

राजगीर-नईदिल्ली के लिए क्लोन ट्रेन
राजगीर से क्लोन ट्रेन (02391) सुबह सात बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर ढाई बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02392) दिन के 11 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह नौ बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी.

राजेंद्रनगर-नई दिल्ली क्लोन ट्रेन
राजधानी पटना के राजेंद्र नगर से क्लोन ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन संपूर्ण क्रांति का क्लोन होगा. राजेन्द्रनगर टर्मिनल से क्लोन ट्रेन (02393) दोपहर तीन बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02394) दोपहर डेढ़ बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह सात बजे राजेन्द्रनगर पहुंच जाएगी.

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन ट्रेन
मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आनंद विहार के लिए भी क्लोन ट्रेन चलेगी. मुजफ्फरपुर से क्लोन ट्रेन (02557) सुबह 9.40 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से क्लोन ट्रेन (02558) दिन के दोपहर 12 बजे खुलेगी औरअगले दिन सुबह साढ़े दस बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

सहरसा-नई दिल्ली क्लोन ट्रेन
सहरसा से नई दिल्ली के लिए भी क्लोन ट्रेन चलाई जा रही है. सहरसा से क्लोन ट्रेन (02553) सुबह पांच बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजकर दस मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी स्टेशन सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी और दस मिनट रुकेगी. वापसी में नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02554) दोपहर डेढ़ बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 6.15 बजे सहरसा पहुंचेगी.

दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन ट्रेन
दरभंगा से नई दिल्ली के लिए भी क्लोन ट्रेन चलाई जा रही है. दरभंगा से क्लोन ट्रेन (02565) सुबह साढ़े छह बजे खुलकर अगले दिन अहले सुबह 4.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन दोपहर 12.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी.

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In बढ़ता बिहार

    Leave a Reply

    Check Also

    बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

    बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…