बिहार के तीन पंचायतों को क्यों मिला 50-50 लाख का ईनाम.. नालंदा के किस पंचायत का नाम.. ? जानिए

0

बिहार के तीन ग्राम पंचायतों को 50-50 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा । ये पुरस्कार पंचायत विकास सूचकांक में अपनी जगह बनाने के लिए दिया जा रहा है । बिहार के तीन ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । जिसमें एक ग्राम पंचायत नालंदा जिले का भी है ।

किस-किस ग्राम पंचायत को ईनाम
बिहार के जिन तीन ग्राम पंचायतों को 50-50 लाख रुपए के ईनाम देने का ऐलान किया गया है । उसमें नालंदा जिला के एकगंरसराय ब्लॉक का पारथु ग्राम पंचायत शामिल है । इसके अलावा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड का पुनहाड़ा पंचायत और मुजफ्फरपुर जिला के कटरा ब्लॉक का जजुआर मध्य ग्राम पंचायत शामिल है ।

पारथु की मुखिया का कमाल
कुमारी तृप्ति पारथु पंचायत की मुखिया हैं। जिन्होंने अपने दम पर पारथु पंचायत का कायाकल्प कर दिया। जिसकी वजह से उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ‘आत्म निर्भर पंचायत सम्मान’ से सम्मानित किया गया । कुमारी तृप्ति तीसरी बार पारथु पंचायत की मुखिया बनी हैं। वो पहले 2006 से 2016 तक लगातार दो टर्म मुखिया रहीं । उसके बाद 2021 में तीसरी बार पारथु पंचायत की मुखिया चुनी गईं।

तृप्ति बनी तारणहार
पारथु की मुखिया कुमारी तृप्ति पंचायत के लिए तारणहार के तौर पर सामने आईं.. उन्होंने पारथु पंचायत में लोक सेवाओं का अधिकार कानून के तहत ग्रामीणों को जाति, आय, आवास प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज वाद आवेदन, भू – लगान रसीद आदि की सेवाओं की शुरुआत की और लोगों को ये सेवा नियमित तौर पर मिल भी रही है। साथ ही गांवों में नालियों को ढकवाकर बीमारी से लोगों को बचाया। खुले में शौच पर नियंत्रण किया। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति ने सम्मानित किया।

निभा कुमारी को सम्मान
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र की पुनदाहा पंचायत को को भी 50 लाख रुपए मिलेंगे । पुन्दाहा की मुखिया निभा कुमारी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया है । उन्हें पंचायत में हरेक क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया है । निभा कुमारी ने पंचायत में ना सिर्फ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि पंचायत में स्वच्छता अभियान को भी गति दे रही हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …