1 जून से बिहार के लिए किन-किन शहरों से चलेगी ट्रेन चलेगी… जानिए पूरा डिटेल्स

0

इंडियन रेलवे 1 जून से बिहार के कई शहरों के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है । जिसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. बिहार से लगभग 22 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिसमें सबसे ज्यादा 10 जोड़ी ट्रेनें दानापुर रेलमंडल से चलेंगी. आपको बता दें कि दानापुर रेलमंडल के पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर से सबसे अधिक ट्रेनें आम दिनों में भी चलती हैं. खास बात यह है कि बिहार से सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली रूट के लिए चलेंगी.

बिहार से चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें:
01061/62- दरभंगा एक्सप्रेस
02296/95- बेंगलुरु के लिए संघमित्रा एक्स्प्रेस
02392/91- दिल्ली के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस
02394/93- दिल्ली के लिए संपूर्ण क्रांति
04009/10- दिल्ली के लिए चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
02792/91- सिंकदराबाद के लिए
08183/84- पटना से टाटा के लिए
09165/66- दरभंगा से अहमदाबाद के लिए साबरमती एक्सप्रेस
09045/46- सूरत के लिए ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
03201/02- मुंबई के लिए लोकमान्य तिलक
02553/54- सहरसा से नई दिल्ली के वैशाली एक्सप्रेस
नई दिल्ली के लिए पूर्वा एक्स्पेस
02141/42- मुंबई के लिए एक्सप्रेस 02141
02557/58- मुजफ्फरनगर से आनंद विहार सप्त क्रांति एक्स्प्रेस
05273/74- रक्सौल से आनंद बिहार के लिए सत्याग्राह एक्स्पेस
02149/50-दानापुर से पुणे के लिए एक्स्प्रेस
02497/98- अहमदाबाद के लिए अजीमाबाद एक्सप्रेस
02213/14-पटना शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस
02023/23-हावड़ा पटना जनशताब्दी
02365/66- पटना रांची जनशताब्दी
09039/40- मुजफ्फरपुर बांद्रा अवध एक्सप्रेस
02565/66- दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति

बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनों की सूची
1061/62-लोकमान्य तिलक-दरभंगा- दरभंगा एक्सप्रेस
2392/91 नई दिल्ली-राजगीर – श्रमजीवी एक्सप्रेस
2394/93 नई दिल्ली-पटना- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
8183/84 टाटा-दानापुर- टाटा एक्सप्रेस
9165/66 अहमदाबाद- दरभंगा-साबरमती एक्सप्रेस
9045/46 सूरत-छपरा- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
3201/02 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
2553/54 दिल्ली-सहरसा- वैशाली एक्सप्रेस
2141/42 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
2557/58 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस
5273/74 रक्सौल-दिल्ली –सत्याग्रह एक्सप्रेस
4673/74 अमृतसर-जयनगर- शहीद एक्सप्रेस
4649/50 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस
2149/50 पुणे-पटना एक्सप्रेस
2947/48 अहमदाबाद-पटना- अजीमाबाद एक्सप्रेस
9083/84 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
2213/14 पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस
2023/24 पटना-हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस
2365/66 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
2565/66 दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…