बिहार के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए अब उद्योग कारखाने लगाने पर सरकार ध्यान दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार से भी भरपूर मदद मिली रही है।
टेनरी (चमड़ा) क्लस्टर लगेगा
बिहार में देश का दूसरा सबसे टेनरी यानि चमड़ा क्लस्टर बनने जा रहा है । इसके लिए बिहार उद्योग विभाग ने सेंट्रल लैदर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CLRI) को अपनी रिपोर्ट भेज दिया है. CLRI से मंजूरी मिलते ही टेनरी क्लस्टर बनाने की कवायद शुरू की जायेगी.
बिहार का पहला टेनरी क्लस्टर
बिहार में टेनरी का यह पहली क्लस्टर होगा, जहां चमड़ा तैयार किया जायेगा. साथ ही तमिलनाडु के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा टेनरी क्लस्टर होगा। खास बात ये है कि ये टेनरी क्लस्टर एकदम इकोफ्रेंडली होगा । जिसमें क्लस्टर से प्रदूषित पानी बिल्कुल नहीं निकलेगा. साथ ही प्रोजेक्ट में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. यानि 90 प्रतिशत पानी को दोबारा इस्तेमाल के लाइक बनाया जाएगा और जो 10 प्रतिशत पानी बच जाएगा उसका सॉल्ट तैयार कर दिया जाएगा .
34 एकड़ जमीन का आवंटन
टेनरी क्लस्टर बनाने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने 34.64 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है. ये जमीन किशनगंज जिले के बेदियाडांगी में किया गया है । यानि किशनगंज के बेदियाडांगी में टेनरी (चमड़ा) क्लस्टर विकसित किया जाना है. जिसका किराया चार रुपये प्रति वर्गफुट प्रस्तावित किया जा रहा है.
रेडटेप और अजंता फुटवियर का लगेगा कारखाना
उधर फुटवियर कंपनी रेड टेप और अजंता फुटवियर ने भी बिहार में कारखाना लगाने का निर्णय लिया है । पटना के सिकंदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अजंता फुटवियर को जगह दी गयी है तो वहीं, रेड टेप अपना प्रोडक्शन यूनिट पूर्णिया में लगाएगी ।
रोजगार के नए अवसर
माना जा रहा है कि टेनरी क्लस्टर खुलने के बाद बिहारवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे । साथ ही अजंता फुटवियर औऱ रेड टेप का मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बिहार में खुलने से अब लोगों को रोजगार के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा