
बिहार में STET परीक्षा का इंतजार रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 की तारीखों का एलान कर दिया है . खास बात ये है कि इस बार परीक्षा ऑनलाइन होगी
9 से 21 सितंबर तक होगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 9 से 21 सितंबर तक STET की परीक्षा का आयोजन करेगी. जो नौ दिनों तक आयोजित होगी। ये परीक्षा 9 सितंबर, 10 सितंबर, 11 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 17 सितंबर, 18 सितंबर और 21 सितंबर को आयोजित होगी. यानि अलग-अलग विषयों की अलग-अलग पाली में परीक्षा आयोजित होगी।
25 अगस्त से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक 25 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। यह परीक्षा बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) के माध्यम से ली जाएगी। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों को दी गई है।
अब आनलाइन होगी परीक्षा
अब यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। जून में बिहार बोर्ड की ओर से भेजे गए ऑनलाइन परीक्षा के प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी थी। जनवरी में माध्यमिक (वर्ग 9 एवं 10) एवं उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 एवं 12) विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार में 8 साल बाद एसटीईटी का आयोजन हुआ था।
28 जनवरी को ली गयी परीक्षा हुई थी रद्द
बता दें कि एसटीईटी 2019 इसी साल 28 जनवरी को आयोजित की गयी थी। यह परीक्षा ऑफलाइन हुई थी। लेकिन परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के बाद बोर्ड ने जांच समिति बनायी थी। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर 16 मई को दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
करीब 2.50 लाख छात्र शामिल हुए थे
एसटीईटी 2019 की पहली पाली पेपर-1 में कुल 1,81,738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी पाली पेपर-2 में कुल 65503 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुल 2.47 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यही अभ्यर्थी पुनर्परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा और न ही उन्हें फिर से आवेदन करना होगा। बिहार बोर्ड ने जून महीने की शुरुआत में पटना हाईकोर्ट को बताया है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तीन महीने तक ले ली जाएगी।