
नालंदा के बहादुर बेटों की तारीफ हर ओर हो रही है . अपनी जान की फ्रिक न कर बहादुर बेटों ने दौड़ाकर कोढ़ा गैंग के दो बदमाशों को धर दबोचा है . अब इन बेटों को बिहार पुलिस सम्मानित करेगी. इन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा
क्या है पूरा मामला
बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में दो बदमाश ने एक किसान से थैला छीनकर भाग रहे थे. किसान के शोर मचाने के बाद नालंदा के बहादुर बेटों ने बिना डर भय के दोनों बदमाशों को धर दबोचा. किसान के बैग में 5 लाख रुपए थे
बदमाशों ने दिखाया था कट्टा का डर
बदमाशों के पास से किसान से छीना गया पांच लाख रुपया और कट्टा-कारतूस भी बरामद हुआ था। जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए बदमाश कोढ़ा गैंग के शातिर हैं।
सम्मानित होंगे बहादुर बेटे
नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने नालंदा के बहादुर बेटों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित करने के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा की थी. जिसके बाद इन सभी को 15 अगस्त को पटना में पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा.
कौन कौन होंगे सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा उसमें बेन के देवेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, बिहारशरीफ के नालंदा कॉलोनी के संजय कुमार केसरी, कचहरी रोड के धीरज कुमार शामिल हैं। इसके अलावा दारोगा रविन्द्र राम, सिपाही मंटू राय, राजेश कुमार, राजीव कुमार रमण, डीपीसी भरत राय और ड्राईवर सुधीर पासवान को भी सम्मानित किया जाएगा