
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश पटना पहुंच गया है। अस्थि कलश को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में रखा गया है। बुधवार को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अटल जी के अस्थि कलश को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को सौंपा। जिसके बाद नित्यानंद और बिहार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा अस्थि कलश को लेकर पटना पहुंचे।
बीजेपी मुख्यालय पहुंचा अस्थि कलश
पटना एयरपोर्ट पर स्वागत में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत केंद्रीय मंत्रियों में अश्विनी चौबे और रामकृपाल यादव भी शामिल रहे. अटल जी के अस्थि कलश को पटना एयरपोर्ट से वीरचंद पटेल स्थित पार्टी मुख्यालय लाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के समर्थक मौजूद रहे। समर्थक अटल जी अमर रहे के नारे लगा रहे थे

कल नालंदा-शेखपुरा होते हुए मुंगेर में होगा विसर्जन
अटल जी के अस्थि कलश का कल मुंगेर में गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा. अस्थि कलश कल पटना से फतुहां और फिर बख्तियारपुर होते हुए सुबह करीब 11 बजे हरनौत पहुंचेगा। जहां अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद हरनौत से सुबह 11.30 बजे बिंद पहुंचेगा। बिंद में भी पुष्पांजलि का प्रोग्राम है. अस्थि कलश का काफिला बिंद के बाद दोपहर 12 बजे के करीब बरबीघा पहुंचेगा। जहां मिशन चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
जमुई में होगा रात्रि विश्राम
बरबीघा के बाद दोपहर करीब एक बजे अस्थि कलश शेखपुरा पहुंचेगा। शेखपुरा में अस्थि कलश पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। शेखपुरा के बाद दोपहर दो बजे अस्थि कलश सिकंदरा पहुंचेगा।सिकंदरा के बाद अस्थि कलश जमुई पहुंचेगा। कार्यक्रम के मुताबिक कल दोपहर तीन बजे जमुई पहुंचेगा। जमुई में बीजेपी कार्यकर्ता अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही जमुई में रात्रि विश्राम करेंगे।

24 अगस्त को मुंगेर में होगा विसर्जन
शुक्रवार यानि 24 अगस्त को सुबह नौ बजे अस्थि कल जमुई से मुंगेर के लिए निकलेगा। मटिया,लक्ष्मीपुर, सूर्यगढ़ा, मेदनी चौक होते हुए दोपहर 1 बजे अस्थि कलश मुंगेर पहुंचेगा। जहां अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा।

आपको बता दें कि 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था। 93 साल की उम्र में उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली थी। उनकी अंतिम यात्रा में पीएम मोदी अमित शाह समेत लाखों लोग पैदल चल पड़े थे. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में स्मृति स्थल पर किया गया था. अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने उन्हें मुखाग्नि दी थी. इसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया था.
