बिहारशरीफ,नवादा,हिसुआ,गया और राजगीर वालों के लिए जरूरी खबर

0

बिहारशरीफ से राजगीर होते हुए गया वाले लोगों और नवादा से हिसुआ होते गया जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। हिसुआ के पास तिलैया नदी में बना डायवर्सन टूट गया है। जिससे यातायात भंग हो गया है। मंगलवार औऱ बुधवार को बारिश के बाद नदी में तेज बहाव की वजह से डायवर्सन टूट गया है। जिसकी वजह से नवादा और राजगीर का गया जिला से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इस रोड पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। उधर, डायवर्सन टूटने के बाद स्थानीय प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था बना कर आवागमन को किसी तरह से चालू करने में जुटे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक आधी रात के बाद से नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था, जो सुबह होने के बाद तेज हो गया। इस नदी पर अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ पुल है जो अब जर्जर हो गया है।

वैकल्पिक रास्ता क्या है
अगर आप बिहारशरीफ या राजगीर से गया जा रहे हैं तो आप या तो ट्रेन का सहारा लीजिए। या फिर जेठियन के रास्ते आप गया जा सकते हैं। अगर आप बिहारशरीफ में है तो आप परबलपुर इस्लामपुर होते हुए भी गया जा सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…