शेखपुरा और पटना समेत बिहार में मिले 46 नए मरीज.. जानिए कहां कितने मरीज

0

बिहार में कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है । शनिवार को दोपहर तक बिहार में कोरोना के 46 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद सूबे में मरीजों की तादाद बढ़कर 1079 हो गई है ।

शेखपुरा में 9 मरीज मिले
शनिवार को शेखपुरा जिला में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है । शनिवार को जो मरीज मिले हैं। उसमें 7 अरियरी प्रखंड के हैं. जबकि एक शेखपुरा और एक बरबीघा प्रखंड का है। 9 मरीजों में 8 पुरुष और एक महिला है. बताया जा रहा है कि 9 मरीजों में से तीन हरियाणा से. 3 दिल्ली और तीन सूरत से आए थे.

कहां कहां मिले नए मरीज
* पटना में 5 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 105 हो गया है.
* जमुई में 7 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जमुई में भी संख्या बढ़कर 10 हो गई है
* बांका में 18 नए मरीज मिले हैं . जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 33 तक पहुंच गया है ।
* कटिहार में तीन नए मरीज मिले हैं जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है.
* मुंगेर में भी एक नया मरीज मिला है। जिसके बाद कुल आंकड़ा 123 हो गया है
*औरंगाबाद में कोरोना के दो मरीज मिले हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.
*समस्तीपुर में भी कोरोना का एक मरीज मिला है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है ।

अब तक 440 मरीज डिस्चार्ज
बिहार में अब तक 440 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 548 रह गई है। जबकि अब तक 7 लोगों ने जान गंवाई है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…