
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सांसद पप्पू यादव की सीबीआई जांच की मांग का जवाब दे दिया है। पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था।
शाह ने जवाब में क्या लिखा
पप्पू यादव को भेजे जवाब में अमित शाह ने कहा है कि ये मामला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से सम्बंधित है इसलिए ये पत्र सम्बंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है।
पप्पू यादव का पलटवार
अमित शाह के पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि गृह मंत्री चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की सीबीआई जांच हो सकती है। उन्होंने मामले को टाले ना जाने का भी निवेदन किया
अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है। इसे टालें नहीं!
बिहार के गौरव फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था।
उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। pic.twitter.com/MWsFBFNN8p
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 14, 2020
14 जून को सुशांत ने किया था सुसाइड
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. उनकी असमय मृत्यु से जहां एक ओर पूरा देश स्तब्ध रह गया, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में जारी नेपोटिज्म, फेवरिज्म और बुलिंग पर बहस शुरू हो गई। उनकी आत्महत्या के पीछे के राज के खुलासे के लिए फिल्म कलाकारों, पत्रकारों के साथ-साथ देशभर से आम नागरिकों ने भी आवाज उठाईं। इसी क्रम में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। इसे लेकर बिहार के आम लोगों में रोष भी व्याप्त है। एक बड़ी संख्या में लोगों का मानना है कि स्थानीय प्रशासन उचित कार्रवाई के बदले मामले की लीपा-पोती करके इसे रफा-दफा करने में लगा है।