दवा दुकान पर दवा खरीदने आए शख्स की मौत.. मच गया हड़कंप

0

बिहार में कोरोना कहर जारी है । कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे सूबे को लॉकडाउन कर दिया गया है। कोरोना का डर लोगों में इस कदर समा गया है कि अब दूसरी बीमारी से मौत होने पर भी लोग शवों को हाथ नहीं लगा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार के भागलपुर शहर की है। जहां एमपी द्विवेदी रोड स्थित आत्माराम की दवा दुकान पर एक शख्स दवा खरीदने पहुंचा. वहां भीड़ ज्यादा थी। उसने इनहेलर मांगा था। इनहेलर देने में देरी हुई तो वह वहीं बैठ गया और दुकान की चौखट पर ही गिर गया। इस दौरान अचानक सांस फूलने लगी और उसकी मौत हो गई।

मौत के साथ ही मचा हड़कंप
उसकी मौत होते ही दवा दुकान पर हड़कंप मच गया. दवा खरीदने आये ग्राहक और दवा दुकानदार मौके से भाग निकले। दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस वाले को खबर किया, लेकिन कोरोना के डर से एम्बुलेंस वाले लाश उठाकर नहीं ले गए।

दुकानदार ने क्या कहा
दुकानदारने बताया कि वो दम फूलने की दवा लेने आया था। मैंने उसे दवा दी। उसने पंप (इनहेलर) लिया और तुरंत मुंह में लगा लिया। इसके बाद थोड़ी देर दुकान के आगे बैठा और वहीं गिर गया। उसके सिर पर बहुत पानी डाला लेकिन उनको होश नहीं आया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…