बिहार में कोरोना के1625 नए मरीज मिले.. जानिए किस जिले में कितने मरीज

0

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक सूबे में कोरोना के 1625 नए मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31691 हो गई है.

पटना में 307 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. सिर्फ पटना में कोरोना के आज 307 नए मरीज मिले हैं. अब तक राजधानी में करीब 30150 जांच हुई है, जिसमें 4422 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी करीब 14 फीसदी। यहां 2323 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

नवादा,गया और रोहतास में भी लगाया शतक
कोरोना ने नवादा और गया में भी शतक लगाया है. गया में 119 नए मरीज मिले हैं. वहीं, नवादा में 130 नए मरीज मिले हैं. रोहतास में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है यहां पर 105 मरीज मिले हैं.

और कहां कितने मरीज मिले
इसके अलावा भागलपुर में 83, बक्सर में 62 और जहानाबाद में 75 नए मरीज मिले हैं. सारण में 98 मरीज मिले हैं.

हर 13 जांच में एक संक्रमित
राज्य में अबतक 4 लाख 9 हजार 88 सैंपल की जांच हुई है और 31691 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके हिसाब से हर 13 में एक संक्रमित मिल रहा है। पिछले हफ्ते तक हर 16 सैंपल में एक पॉजिटिव मिल रहा था। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शुरुआत में हर 50 केस में एक केस पॉजिटिव मिल रहा था। पिछले सात दिनों की बात करें तो 71 हजार 876 सैंपल की जांच हुई और 10 हजार से ज्यादा केस मिले। यानि हर 7 सैंपल में एक संक्रमित मिल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…