सीएम नीतीश के करीबी मंत्री को हुआ कोरोना.. एक और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव

0

बिहार में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. आम से लेकर खास लोग तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और करीबी मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही बीजेपी का एक और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है

नालंदा के प्रभारी मंत्री कोरोना पॉजिटिव
बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शैलेश कुमार कुमार नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री भी हैं. मंत्री शैलेश कुमार अपने क्षेत्र से लौटे थे जिसके बाद उनकी तबियत ठीक नहीं थी. टेस्ट करवाने पर कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है. मंत्री शैलेश कुमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके जुड़े कर्मियों का भी सैंपल अब लिया जा रहा है.

इसे भी पढिए-नालंदा में कोरोना का विस्फोट; बीएओ, बीडीओ, डॉक्टर समेत 107 नए मरीज

बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव
वहीं बीजेपी के लौरिया विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें होम क्वारंटाइन किया है. अब उनकी पत्नी और बच्चों का भी सैम्पल लिया जाएगा. विधायक विनय बिहारी प्रदेश कार्यालय पटना में भी गए थे. एक निजी कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की थी.

इसे भी पढ़िए-बिहार में एक और विधायक को हुआ कोरोना.. सीएम हाउस में 80 लोग पॉजिटिव

अजय आलोक का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव

जेडीयू के वरिष्ठ नेता अजय आलोक की पत्नी और दोनों बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने भी खुद को कोरोना संक्रमित मानते हुए होम क्वारंटाइन किया है. बिहार में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़िए-नालंदा में 71 पुलिस अवर निरीक्षक (SI) का तबादला.. जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग

बिहार में संख्या 17 हजार के पार
पिछले 24 घंटों में 1116 मामले आए हैं. इसके बाद बिहार में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17421 हो गई है. सिर्फ पटना में पिछले 24 घंटों में 228 मामले सामने आए हैं.  वहीं, अब तक 12364 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 70.97 प्रतिशत है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…