बिहार में सर्दी का सितम जारी है .. शीतलहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में बिहार में ठंड की वजह से 2 लोगों ने जान गंवाई है । उधर मौसम विभाग ने 23 जिलों में ऑरेंट अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 5, 2025
किन किन जिलों ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के जिन जिलों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । उसमें पटना समेत जमुई, बांका,भागलपुर,मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, , पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, शामिल है यहां ठंड के अलावा घना कोहरा छाया रहेगा
किन-किन जिलों में येलो अलर्ट:
वहीं मौसम विभाग ने नालंदा, नवादा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, कटिहार और मुंगेर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है ।
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/wjKJZlb0WS
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 5, 2025
टोल फ्री नंबर जारी
बिहार में प्रचंड ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. ताकि इमरजेंसी की स्थित में संपर्क कर सहायता ली जा सकती है.
टोल फ्री नंबर 1070
हेल्पलाइन नंबर 0612-2294205/205
शीतलहर के दौरान स्वास्थ्य समस्याएं…..
ठंड से बचें। सुरक्षित रहें।
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर – 1070@IPRDBihar @BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/d7lFXzWtVt— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 4, 2025
स्कूल बंद करने की मांग
प्रचंड ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। ठंड को देखते हुए स्कूल को बंद करने की मांग की गई है । गया जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए हैं ।
क्यों पड़ रही प्रचंड ठंड
बिहारवासियों को अभी प्रचंड ठंड से राहत मिलने की उम्मीदें कम है । क्यों कि पहाड़ों पर जो भारी बर्फबारी हुई है । उसकी वजह से बिहार में शीतलहर और कनकनी बढ़ गई है। साथ ही सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा रहने की आशंका जताई गई है ।