बिहार में कब तक जारी रहेगा सर्दी का सितम.. कहां-कहां ऑरेंज अलर्ट जारी..

0

बिहार में सर्दी का सितम जारी है .. शीतलहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में बिहार में ठंड की वजह से 2 लोगों ने जान गंवाई है । उधर मौसम विभाग ने 23 जिलों में ऑरेंट अलर्ट जारी किया है.

किन किन जिलों ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के जिन जिलों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । उसमें पटना समेत जमुई, बांका,भागलपुर,मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, , पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, शामिल है यहां ठंड के अलावा घना कोहरा छाया रहेगा

किन-किन जिलों में येलो अलर्ट:
वहीं मौसम विभाग ने नालंदा, नवादा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, कटिहार और मुंगेर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है ।

टोल फ्री नंबर जारी
बिहार में प्रचंड ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. ताकि इमरजेंसी की स्थित में संपर्क कर सहायता ली जा सकती है.
टोल फ्री नंबर 1070
हेल्पलाइन नंबर 0612-2294205/205

स्कूल बंद करने की मांग
प्रचंड ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। ठंड को देखते हुए स्कूल को बंद करने की मांग की गई है । गया जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए हैं ।

क्यों पड़ रही प्रचंड ठंड
बिहारवासियों को अभी प्रचंड ठंड से राहत मिलने की उम्मीदें कम है । क्यों कि पहाड़ों पर जो भारी बर्फबारी हुई है । उसकी वजह से बिहार में शीतलहर और कनकनी बढ़ गई है। साथ ही सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा रहने की आशंका जताई गई है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …