बिहार में फूटा ‘कोरोना बम’… नीतीश सरकार की टेंशन बढ़ी

0
बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी सी फैल रहा है । पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे नीतीश सरकार का टेंशन बढ़ गया है । मरीजों की संख्या बढ़कर 660 के पार पहुंच गई है. जबकि एक मरीज ने दम भी तोड़ दिया है।
प्रवासी मजदूरों में बढ़ाया टेंशन
दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का बिहार आना जारी है. अब ये प्रवासी मजदूर बिहार के लोगों के लिए टेंशन का कारण बन गई है । पिछले 24 घंटे में जो कोरोना के नए मरीज मिले हैं । उसमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं. जो दूसरे राज्यों से बिहार आए हैं ।
हैरान करती है ये बातें
सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इन सभी मरीजों की बिहार पहुंचने पर दो से तीन जगहों पर स्क्रीनिंग भी की गई थी लेकिन इन्हें अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम ने क्लीन चिट देते हुए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया था जहां से सैम्पल लिए जाने के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट का खुलासा हुआ है.
49 नए मरीजों में 44 प्रवासी मजदूर
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के खुलासे ने नीतीश सरकार की टेंशन को और बढ़ा दिया है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 घन्टे के भीतर मिले 49 पॉजिटिव मरीज मिले. जिसमें से 44 मरीज प्रवासी हैं. जो दूसरे राज्यों से बिहार आए हैं
मरीजों की संख्य़ा 660 के पार
बिहार में रविवार को कोरोना मरीजों की संख्या भारी इजाफा हुआ है । सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 663 हो गई है । रविवार को सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिले हैं । पटना जिले में अकेले 9 मरीज मिले हैं. जिसके बाद पटना में मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है
जिले और रविवार को मिले मरीज
जिला                 संख्या
पटना                   9
किशनगंज            8
सहरसा                7
मधेपुरा                7
पू. चंपारण            4
मुजफ्फरपुर          3
अरवल                 3
दरभंगा                2
गया                    2
नवादा                 2
अररिया               2
बेगूसराय             1
भोजपुर               1
औरंगाबाद           1
https://youtu.be/TJfX6JPbxYw
Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…