
बिहार में कोरोना वायरस ने सभी 38 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. बिहार में एक मात्र जमुई जिला ही ऐसा था जहां कोरोना के मरीज अब तक नहीं मिले थे। लेकिन मंगलवार को जमुई में भी कोरोना के एक मरीज मिले हैं.
मंगलवार को 130 नए मरीज मिले
मंगलवार को बिहार में कोरोना के 130 नए मरीज मिले. जो अब तक का सबसे ज्यादा है । बिहार में एक दिन में इतने मरीज कभी नहीं मिले थे। जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 879 हो गई है ।
38वां जिला भी प्रभावित
बिहार के 37 जिले कोरोना से पहले से ही प्रभावित थे. अब 38वां जिला जमुई भी कोरोना की चपेट में आ गया है । जमुई के खैरा में 20 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
शेखपुरा में 2 मरीज मिले
शेखपुरा जिले में भी कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं । दोनों मरीज अरियरी में मिले हैं। दोनों पुरुष हैं और उनकी उम्र 25 साल और 30 साल है ।शेखपुरा में मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई
नवादा में 2 मरीज मिले
नवादा में भी मंगलवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। जिसमें एक पुलिसलाइन और एक नवादा शहर का है दोनों पुरुष हैं. नवादा में मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई।
इसके अलावा पटना में 20 और जहानाबाद में 16 मरीज मिले हैं। वहीं लखीसराय में भी एक मरीज मिला है । जबकि 14 पश्चिमी चंपारण, 13 रोहतास, 16 खगड़िया, 9 बेगूसराय,4 मधुबनी, 3 मुजफ्फरपुर, दो गोपालगंज, दो औरंगाबाद और एक-एक सिवान, भागलपुर, सुपौल, पूर्णिया, बांका, कटिहार और सारण जिले के हैं।