जेडीयू MLC के पति की कोरोना से मौत.. विवादों में रहते थे बिंदी यादव

0

बिहार में कोरोना वायरस कितना खतरनाक हो गया है. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि सूबे में एक और नेता की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है .जेडीयू के एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की कोरोना से मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है.

सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिंदी यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने विधान पार्षद मनोरमा देवी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

पटना में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
जदयू की विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की कोरोना से मौत हो गई। संक्रमण और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें बुधवार को पटना के रुबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान बिंदी यादव ने दम तोड़ दिया। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी

खुद जिला परिषद रहे थे
वे मूलरूप से गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गणेशचक गांव के रहनेवाले थे. लेकिन पिछले 35 सालों से गया शहर के एपी कॉलोनी में रह रहे थे. बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव खुद भी गया जिला परिषद का अध्यक्ष रह चुके थे, जहां उसने राजनीति में अपनी खास पैठ बनाई थी। लालू प्रसाद यादव की पार्टी के टिकट से वह गुरुआ विधानसभा का चुनाव लड़े. लेकिन, बहुत कम मतों से चुनाव हार गये. इसके बाद इन्होंने अपनी पत्नी मनोरमा देवी को दो बार पंचायत स्तरीय विधान परिषद बनाने में सफल हुए. मनोरमा देवी अनुज कुमार सिंह को हराकर जेडीयू के कोटे से एमएलसी बनी हैं। इसके अलावा बिंदी के छोटा भाई शीतल यादव भी गया जिला परिषद का उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

विवादों से रहा है नाता
बिंदी यादव पर राजद्रोह का भी मुकदमा दर्ज है. 2012 में गया के तत्कालीन एसएसपी विनय कुमार ने बिंदी यादव को आठ हजार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. उनके बेटे रॉकी यादव ने कुछ वर्ष पहले गया के एक व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में रॉकी यादव उम्रकैद की सजा काट रहा है. घटना के बाद विधान पार्षद मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन, बाद में मनोरमा देवी जेडीयू में शामिल हो गयीं.

मांझी ने जताया शोक
मौत की जानकारी मिलने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. कहा कि जदयू MLC मनोरमा देवी के पति और गया के समाजिक कार्यकर्ता बिंदी यादव के निधन से आहत हूं. ईश्वर उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. श्रद्धांजलि… आप सबों से आग्रह है कि घरों में रहें, कोरोना बिहार में भयावह रूप ले चुका है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…