
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूटा है.. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अब अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ेगा.. इसके लिए बिहार सरकार ने सर्कुलर जारी कर दिया है।
सर्कुलर में क्या है
बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने जो आदेश जारी किया है. उसके मुताबिक, लालू राबड़ी को उनका पुराना सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड को खाली करना होगा.. हालांकि, राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री हैं इस नाते उन्हें नया आवास आवंटित हुआ है । यानि बिहार में एनडीए के सत्ता में वापसी के साथ ही अब राष्ट्रीय जनता दल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
लालू-राबड़ी का क्या है नया पता
बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की तरफ से जो नया आदेश जारी किया गया है। उसमें लिखा गया है कि नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् के आवासन हेतु पटना केन्द्रीय पुल का आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया जाता है. यानि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मिला सरकारी आवास राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते बिहार सरकार की तरफ से राबड़ी देवी को यह आवास आवंटित किया गया है. इस आवास में उनके और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा मानकों को ध्यान रखा गया है.
लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका.. राबड़ी देवी को खाली करना पड़ेगा सरकारी आवास.. pic.twitter.com/QKm4fFSajU
— NALANDA LIVE.COM (@NalandaLive) November 25, 2025
20 साल बाद होंगे बेदखल
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव का परिवार नवबंर 2005 से ही 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहता है. इस बंगले का बिहार की राजनीति में खास जगह है. पटना का राबड़ी आवास आरजेडी में पावर सेंटर के तौर पर जाना जाता है. अब जब सरकार ने इस बंगले को खाली करने का नोटिस पूर्व सीएम को थमाया है तो देखने वाली बात यह है कि विपक्ष और खासकर राजद कि इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.