बिहार में बढ़ेगा लॉकडाउन..जानिए कब तक बढ़ाने की तैयारी में है सरकार

0

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है . सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42 हजार के पार पहुंच गई. हर रोज दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. साथ त्योहार को देखते हुए संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा. ऐसे में सरकार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार कर रही है.

अभी 31 जुलाई तक लॉकडाउन
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया था. लेकिन संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में कोरोना जांच के दौरान हर आठवां शख्स पॉजिटिव पाया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि अगर जांच की रफ्तार दोगुनी की गई तो मरीज 4 गुना बढ़ सकते हैं। महज जुलाई महीने में 249670 सैंपल की जांच की गई है जिसमें एक 31367 केस सामने आए हैं। यह भयावह स्थिति का सबूत है।

इसे भी पढ़िए-सीएम नीतीश ने की प्रशासनिक सर्जरी, कई IAS अफसरों का तबादला

कब तक बढ़ेगा लॉकडाउन
बकरीद और रक्षाबंधन जैसे त्योहार 31 जुलाई के बाद आने वाले हैं। ऐसे में त्योहार को लेकर बाजार में भीड़ भाड़ बढ़ने की पूरी संभावना है। अगर लॉकडाउन खत्म किया गया तो संक्रमण और ज्यादा तेजी से फैल सकता है। ऐसे में लॉकडाउन 31 जुलाई से आगे बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि सरकार 10 अगस्त तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की तैयारी में है. ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए थोड़ा और वक्त मिल जाए।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में डॉक्टर समेत कोरोना के 88 नए मरीज, जानिए किस मोहल्ले में कितने मिले

बिहार में कोरोना के आंकड़े
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में 2192 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 26 जुलाईं को 812, 25 जुलाईं को 1048 और 24 जुलाईं और इसके पूर्व 332 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शामिल है।इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,111 हो गई। जबकि सोमवार को छह कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों की मौत की संख्या बढ़कर 255 हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित 27,844 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67.73 फीसदी है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…