नालंदा में पहली बार मिले 200 से ज्यादा मरीज.. वकील समेत 3 की मौत

0

नालंदा जिला में कोरोना का कहर जारी है. जिले में पहली बार कोरोना ने दोहरा शतक लगाया है. यानि जिले में पहली बार एक दिन में 200 से ज्यादा मरीज मिले हैं. कोरोना की वजह से एक शख्स की मौत भी हो गई

नालंदा में 213 नए मरीज मिले
देर रात आयी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 213 लोग पॉजिटिव हुए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1872 हो गयी है।जिसमें कई स्वास्थ्यकर्मी, अफसर और पुलिस कर्मी शामिल हैं

डॉक्टर समेत 6 स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव
मंगलवार को देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कई स्वास्थ्य़कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उसमें हिलसा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नूरसराय के डॉक्टर, रहुई पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत 6 लोग शामिल हैं.

सीओ समेत कई अफसर पॉजिटिव
इस्लामपुर के सीओ समेत कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नगरनौसा के बीएओ भी संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा दक्षिण बिहार ग्रामी बैंक से 5, प्रखंड कार्यालय से तीन और राजगीर पुलिस अकादमी से एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

वकील समेत 3 की मौत
कोरोना की वजह से नालंदा जिला में पिछले तीन दिनों में तीन लोगों मौत हुई है। जिसमें एक वकील भी शामिल हैं. हिलसा के रहने वाले वकील सुरेन्द्र कुमार सोनभद्र की पावापुरी के विम्स अस्पताल में मौत हो गई. उन्हें एक हफ्ते पहले ही विम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं, बिहारशरीफ के आलमगंज के रहने वाले प्रमोद चौधरी की भी कोरोना से मौत हो गई है. खिजरचक के रहने वाले 60 साल के अरविंद कुमार की भी कोरोना से मौत हो गई है. जिले में अब तक 25 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. लेकिन सरकारी आंकड़े में अब भी संख्या आधे से कम है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…