
नालंदा जिलावासियों के लिए गुड न्यूज है। अब उन्हें पासपोर्ट बनाने के लिए पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। क्योंकि अब बिहारशरीफ में ही पासपोर्ट दफ्तर खुल रहा है। बिहारशरीफ के मेन पोस्टऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल रहा है। इस पर काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि 15 दिन के भीतर बिहारशरीफ के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा शुरू हो जाएगी।डाक अधीक्षक शंभु सिंह के मुताबिक विदेश मंत्रालय का ये प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट बनाने के लिए 50 किलोमीटर से अधिक दूसरी तय करना नहीं पड़े। इसी प्रयास के तहत बिहारशरीफ के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा शुरू की जा रही है। पासपोर्ट सेवा केंद्र के चालू हो जाने के बाद अब नालंदावासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी पटना के पासपोर्ट केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे जिलेवासियों को समय के साथ साथ पैसों की भी बचत भी होगी। साथ ही पासपोर्ट में सुधार करवाने के लिए भी बार-बार पटना नहीं जाना पड़ेगा।
आपको बता दें कि बिहारशरीफ में पहले भी पासपोर्ट सेवा केंद्र था। लेकिन यहां से फर्जी पासपोर्ट बनाने के कई मामले सामने आए थे। कई आतंकियों को यहां से फर्जी पासपोर्ट बनवाए गए थे । जिसके बाद बिहारशरीफ में पासपोर्ट सेवा को बंद कर दिया गया था उसके बाद से ही पासपोर्ट बनवाने के लिए जिलावासियों को पटना का चक्कर लगाना पड़ रहा था। इससे एक तो समय की बर्बादी हो रही थी साथ ही कई बार चक्कर लगाने से पैसों की बर्बादी भी होती थी। इतना ही नहीं पासपोर्ट आने में भी वक्त लगता था । बिहारशरीफ में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाने से अब आपके पैसे बचेंगे, समय बचेंगे साथ ही जल्द से जल्द पासपोर्ट आपके घर पहुंच जाएगा ।