कोरोना का कहर: सिविल सर्जन समेत 12 लोगों की मौत

0

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें सिविल सर्जन और बीजेपी के एमएलसी शामिल हैं

सिविल सर्जन की मौत
समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है। कोरोना से पीड़ित डॉ आर आर झा का इलाज पटना एम्स में चल रहा था। उनकी तबीयत पिछले 2 दिनों से बिगड़ गई थी और आज सुबह उनकी मौत हो गई है।

इसे भी पढ़िए-बिहार में कोरोना का कहर.. MLC की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप

मरीजों की सेवा करते करते चल बसे
सिविल सर्जन आर आर झा के निधन को लेकर कुछ दिन पहले भी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. लेकिन उस समय ये फेक न्यूज साबित हुई थी. लेकिन अब सच्चाई ये है कि डॉ. आर आर झा अब नहीं रहे. बुधवार की सुबह उन्होंने पटना एम्स में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि संक्रमण के बावजूद हर दिन अपने दफ्तर में जाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था और उन्होंने एक कोरोना वारियर के तौर पर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन मरीजों का इलाज करने के दौरान ही वह खुद संक्रमित हो गए। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पटना एम्स में फोन को एडमिट कराया गया था जहां लगातार डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थे।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में फिर डॉक्टर समेत 45 लोग हुए कोरोना संक्रमित, पूरा मोहल्ला हुआ सील

24 घंटे में 12 लोगों की मौत
राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1109 की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि दो दिनों में हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 431, तो रविवार को 678 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 28,564 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1206 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. अब तक 18,741 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. रिकवरी रेट एक बार फिर बढ़ कर 65.61% हो गया है. इधर पिछले 24 घंटे में 12 और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…