आज भारत बंद है. नालंदा-पटना समेत कहां-कहां दिखेगा असर.. जानिए

0

आज भारत बंद है. नए कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. जिसमें सभी लेफ्ट पार्टियों के साथ ही आरजेडी और कांग्रेस भी समर्थन दे रही है. ऐसे में इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है। बंद को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा जोर सड़क और रेल मार्ग को अवरुद्ध करने को लेकर होगा।

किन-किन जिलों में बंद का खासा असर रहेगा
बिहार में भारत बंद का असर नालंदा, पटना,भोजपुर, रोहतास, बक्सर, जहानाबाद, गया, अरवल,सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी और पूर्व चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा आदि शहरों में रहेगा. क्योंकि इनके लिए खास रणनीति पहले ही तैयार कर ली गई है.

NH रहेगा प्रभावित
पटना से जुड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कें तय रूप से प्रभावित होंगी। जिसमें NH 30- पटना- बख्तियारपुर, NH 30 A- फतुहा से नालंदा के साथ ही पटना- गया और पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे के भी प्रभावित होने की आशंका है।

RJD ने क्या कहा
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि राजद का प्रभाव पूरे बिहार में है. लिहाजा सभी जिलों में आरजेडी कार्यकर्ता बंद का समर्थन का करेंगे. वहीं आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र जारी कर कहा है कि राजद किसानों के संघर्ष के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।

NH बाधित होने से लंबी दूरी की यात्रा मुश्किल
NH को बाधित किए जाने के बाद लंबी दूरी की यात्रा करने वाली बसें नहीं चल पाएंगी। पटना से बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि के लिए चलने वाली बसें भी प्रभावित हो सकती हैं। पटना में 120 लोकल बसें चलती हैं और लंबी दूरी के लिए 200 बसें यहां से खुलती हैं। भारत बंद के दौरान इनके परिचालन पर असर पड़ना तय है।

बारातियों को होगी भारी परेशानी
भारत बंद के कारण 8 तारीख के दिन तो गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ेगा ही, उसके एक दिन पहले जो बारात रवाना होगी, उसकी वापसी मुश्किल होगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों का दावा है कि सरकारी बसें 8 दिसंबर को भी चलेंगी।

रेल रूटों पर भी व्यापक असर की आशंका
भारत बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह रेल पटरियों पर बैनर लगाकर ट्रेनों का आवागमन ठप किया जा सकता है। पटना, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, जहानाबाद, गया और बेगूसराय की तरफ रेल रूटों को अवरुद्ध किया जा सकता है। लंबी दूरी के अलावा पैसेंजर गाड़ियों को भी रोका जा सकता है। इससे यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ सकती है।

बाजार बंद कराने की कोशिश, मॉल भी होंगे प्रभावित
भारत बंद को प्रभावी बनाने के लिए विपक्षी पार्टियां प्रखंड स्तर पर रणनीति बना रही हैं। हर जिले में सुबह से ही वे बाजार बंद कराने की कोशिश कराएंगे। राजधानी पटना में बंद का असर शॉपिंग मॉल पर व्यापक रूप से दिखेगा। चूंकि भारत बंद में लेफ्ट के साथ-साथ राजद भी पूरे दम-खम के साथ सड़क पर उतरेगा इसलिए जरूरी काम से ही लोग बाहर निकलेंगे। ऐसे में शॉपिंग मॉल पर इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…