बिहार में 9 DSP का तबादला, जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग

0

बिहार सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए सूबे में 9 डीएसपी का तबादला किया किया है. सरकार की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है . उसमें लिखा गया है कि कोविड- 19 की रोकथाम अभियान/ विधि व्यवस्था/अपराध नियंत्रण एवं दैनिक कार्यों के निर्वहन हेतु पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जा रहा है.

इसे भी पढ़िए-सीएम नीतीश ने की प्रशासनिक सर्जरी, कई IAS अफसरों का तबादला

किसका कहां हुआ तबादला
1. मोहम्मद शिबली नोमानी ( Md Shivali Nomani BPS) को हिलसा का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( SDPO Hilsa)बनाया गया है. शिबली नोमानी पहले मुंगेर पुलिस मुख्यालय में उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे

इसे भी पढ़िए-बिहार में बढ़ेगा लॉकडाउन..जानिए कब तक बढ़ाने की तैयारी में है सरकार

2. श्रीमति निशित प्रिया ( Nishit Priya BPS) को बेगुसराय के मंझौल का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. निशित प्रिया इससे पहले सासाराम में महिला बटालियन की डीएसपी पद पर तैनात थीं.

3. रंजन कुमार ( Ranjan Kumar BPS) को बक्सर पुलिस मुख्यालय में डीएसपी पद पर तैनात किया गया है. इससे पहले वे आर्थिक अपराध इकाई पटना में डीएसपी के पद पर तैनात थे

4. द्वारिका पाल (Dwarika Pal BPS) को अरवल ( arwal)में पुलिस मुख्यालय का डीएसपी बनाया गया है. इससे पहले वे पटना में विशेष शाखा में डीएसपी के पद पर तैनात थे

5. सुनील कुमार शर्मा( sunil kumar sharma BPS) को अररिया (araria) पुलिस मुख्यालय में डीएसपी पद तैनात किया गया है. पहले वे पटना में एसटीएफ में डीएसपी के पद पर तैनात थे

6. मुरली मनोहर मांझी (Murali manohar manjhi BPS) को जहानाबाद पुलिस मुख्यालय में डीएसपी पद पर तैनात किया गया है. पहले वे अपराध अनुसंधान विभाग पटना में डीएसपी के पद पर तैनात थे

7. अमन कुमार ( Aman Kumar BPS) को सुपौल में पुलिस मुख्यालय में डीएसपी पद पर तैनात किया गया है . पहले पटना में एसटीएफ में डीएसपी पद पर तैनात थे

8. राजकिशोर सिंह ( Rajkishor singh BPS) को वैशाली पुलिस मुख्यालय का डीएसपी बनाया गया है. पहले वे एसटीएफ पटना में डीएसपी के पद पर तैनात थे

9. मुकुल कुमार रंजन (Mukul Kumar Ranjan BPS) को मुंगेर पुलिस मुख्यालय में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है. मुकुल कुमार रंजन इससे पहले बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में तैनात थे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…