
एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हुई.. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई .. जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हैं.. घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है..
कहां हुआ हादसा
हादसा शेखपुरा–सिकंदरा रोड पर मनियंडा गांव के पास हुआ है.. जब नेशनल हाईवे पर 13 लोगों से भरा ऑटो ट्रक से टकरा गया। टक्कर आमने-सामने हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों की स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब थी। टक्कर के बाद लोग गाड़ी से उछलकर सड़क पर जा गिरे। सड़क पर लाशें बिखर गईं।
चश्मदीद ने क्या बताया
हादसे में घायल शख्स ने नालंदा लाइव से बातचीत में बताया कि.. उन्हें पता ही नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ। वे अंदर बैठे थे। अचानक से तेज आवाज आई। ट्रक से टकराते ही 5 लोग छटक कर सड़क पर गिरे। सामने वाली सीट पर बैठे 2 लोगों के सिर से खून बह रहा था। आंख खुली तो आधा ट्रक हमारी ऑटो पर चढ़ा था। टक्कर लगते ही जो लोग नीचे गिरे थे वो मर चुके थे। 2 लाशें ऑटो में फंसी थीं। मैं इतना ही देख पाया। इसके बाद आसपास के लोग मुझे अस्पताल लेकर आ गए। हादसा बहुत भयानक था।
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने नालंदा लाइव को बताया कि दोनों गाड़ियों की स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के आस पास रही होगी.. ऑटो रॉन्ग साइड से चेवड़ा की ओर आ रहा था.. जबकि ट्रक शेखपुरा से पटना जा रहा था। दोनों के बीच टक्कर हुई। हादसे से ठीक पहले एक पिकअप ने ऑटो को ओवरटेक किया था। शायद इसलिए वो सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देख पाया और उसमें जा घुसा। ज्यादा स्पीड होने की वजह से ऑटो के ड्राइवर को संभलने का मौका भी नहीं मिला।
लालू-राबड़ी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.. 20 बाद बेघर होने का ‘सर्कुलर’
मृतकों की पहचान हुई
हादसे में ऑटो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बॉडी स्टेयरिंग में फंस गई थी। आसपास के लोगों की मदद से शव बाहर निकाला. हादसे में करंडे थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी महेंद्र मांझी की पत्नी अहिल्या देवी (62) और उसकी पोती निशा कुमारी(17) की भी मौत हुई है। निशा की बहन प्रिया कुमारी(15) घायल है। जिसे इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है
घायलों में कौन कौन
घायलों में सभी 7 लोग शेखपुरा के रहने वाले हैंसंतोष कुमार, उम्र- 54 साल
शिवानी कुमारी, उम्र- 3 साल
सुमन कुमारी, उम्र- 10 साल
दीपक कुमार, उम्र- 4 साल
ममता कुमारी, उम्र- 28 साल
सुषमा देवी, उम्र- 30 साल
दिव्यांशु कुमार, उम्र- 2 साल
इशांशु कुमार, उम्र- 7 साल, मृत
दिव्यांशु और इशांशु दोनों भाई हैं। मां सुषमा के साथ बेमचा गांव के करंडे शेखपुरा से बस पकड़कर नालंदा आ रहे थे। सुषमा देवी का भाई नालंदा में रहता है। गिरियक में रहने वाला सुषमा का भाई बीमार था, जिसे देखने के लिए सुषमा दोनों बच्चों को लेकर नालंदा आ रही थी।