बिहारशरीफ बाजार समिति से सब्जी मंडी दूसरी जगह शिफ्ट.. जानिए कहां हुआ शिफ्ट

0

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नालंदा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है । बिहारशरीफ बाजार समिति से सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है यानि अब बाजार समिति में आपको हरी सब्जी नहीं मिलेगी । दरअसल, ये फैसला सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से लिया गया है । क्योंकि जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद लोग नहीं मान रहे थे और बड़ी संख्या में बाजार समिति में इक्ट्ठा हो रहे थे

जानिए कहां हुआ शिफ्ट
बिहारशरीफ बाजार समिति से सब्जी मंडी को हटा दिया गया है. सब्जी मंडी को दीपनगर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है.
यानि अब बाजार समिति में अब आपको हरी सब्जी नहीं मिलेगी । अब हरी सब्जी खरीदने और बेचने के लिए लोगों दीपनगर स्टेडियम जाना होगा.

इसे भी पढ़िए-बिहार के सरकारी स्कूल के छात्रों को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

सिर्फ थोक बिक्री होगी
यहां पर एक बात और साफ कर दें कि दीपनगर स्टेडियम में जो सब्जी मंडी लगेगी उसमें सिर्फ थोक विक्रेताओं और खरीददारों को ही इजाजत मिलेगी. वहां खुदरा बिक्री नहीं होगी.

इसे भी पढ़िए-बिहार के तीन जिलों में मिलिट्री पुलिस तैनात.. किन जिलों को किया गया सील

बाजार समिति में क्या बिकेगा
बाजार समिति में सिर्फ फल, आलू और प्याज की ही थोक बिक्री होगी।यहां हरी सब्जियां नहीं मिलेगी. बाजार समिति में आलू, प्याज और फल की खुदरा बिक्री भी अनुमति नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए-नवादा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला

बस स्टैंड के पास खुदरा बिक्री
हालांकि जिला प्रशासन ने खुदरा विक्रेताओं के लिए भी अलग व्यवस्था की है। फल और सब्जी के खुदरा विक्रेताओं के लिए रामचंद्रपुर बस स्टैंड रोड के एक लेन में बैरिकेडिंग लगाकर बिक्री की व्यवस्था की गई है।

पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ के साथ बैठक की।इसे लागू करने के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…