
कोरोना के कहर के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के लिए राहत पैकेज का एलान किया है । जिसमें राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में राशन, हजार रुपए और डॉक्टरों के लिए प्रोत्साहन राशि जैसी कई घोषणाएं शामिल हैं
मुफ्त में राशन मिलेगा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को देखते हुए सहायता पैकेज की घोषणा की है।नीतीश कुमार ने कहा कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त में दिया जाएगा।
हजार रुपए की सहायता राशि
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि लॉकडाउन किए गए क्षेत्रों के सभी नगर निकाय क्षेत्रों और प्रखंड मुख्यालय की पंचायत में मौजूद सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रुपये प्रति परिवार दिया जाएगा। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सीधे भेज दी जाएगी।
3 महीने का पेंशन एडवांस
नीतीश कुमार ने सभी पेंशनधारियों को एडवांस में पेंशन देने का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पेंशनधारियों (मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन) को अगले तीन माह की पेंशन अग्रिम तौर पर तत्काल जारी की जाएगी। ये राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी।
Families having ration cards will get free ration for 1 month&pensioners will get 3 months' pension in advance. Every family having ration cards in lockdown areas will get Rs 1000. Students of Class 1 to Class 12 will get scholarships till March 31: Bihar CM Nitish Kumar #Covid19 pic.twitter.com/58vbFbhLXr
— ANI (@ANI) March 23, 2020
स्कॉलरशिप भी मिलेगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र/छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति आगामी 31 मार्च तक उनके खाते में दे दी जाएगी।
डॉक्टरों को मिलेगा इनाम
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार के सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को एक महीने का बेसिक वेतन अलग से प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
All doctors and medical staff in #Bihar will get an amount equivalent to their one month of basic pay as encouragement: Chief Minister Nitish Kumar on #CornavirusPandemic https://t.co/4bQ7FKmJEd
— ANI (@ANI) March 23, 2020
लॉकडाउन मानने की अपील
साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन मानने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर जरुरी नहीं है तो वे अपने घरों से ना निकलें और कोरोना को हराने में मदद करें.
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर समीक्षा बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।