
नूरसराय थाना के नारी मोड़ के पास एक जेवर दुकान में चोरी हो गयी। चोरों ने जेवर दुकान के शटर और तिजोरी का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक की संपत्ति उड़ा ली। पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में केस दर्ज कराया है । पीड़ित दुकानदार के मुताबिक वो नारी गांव के पास दुर्गा स्थान के निकट गणपति ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाता है । गणेश कुमार ने शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने घर नूरसराय चले आया था । रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनकी दुकान में चोरी हो गयी है। सूचना पाकर वह दुकान पहुंचे। शटर का ताला टूटा हुआ था। तिजोरी भी टूटी हुई थी । तिजोरी में रखे करीब एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। साथ ही नकद 7200 रुपये भी चोरी हो गये थे। उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।