अनंत यात्रा पर निकल गईं कल्पना शर्मा.. छोड़ गईं बस यादें

0

कल्पना शर्मा अनंत यात्रा पर निकल गई हैं. उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कल्पना शर्मा नालंदा के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा की धर्मपत्नी थीं. कल्पना शर्मा ने पत्रकारिता,अभिनय और लेखन के क्षेत्र में अहम योगदान दिया.

शोक संवेदना जताई
कल्पना शर्मा के असामयिक निधन पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ,सांसद कौशलेंद्र कुमार ,विधायक रवि ज्योति, सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव ,पूर्व विधायक  इंजीनियर सुनील ,पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, झारखंड सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ,नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह, स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार, झारखंड श्री राम ग्रुप के चेयरमैन अनूप संथालिया, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीके चौधरी, प्रख्यात चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद ,इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनीति सिन्हा ,आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन अरविंद कुमार सिंह, डॉ बीबी  सिन्हा, डॉ अवधेश प्रसाद इनरव्हील क्लब की  पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रसाद,रोटरी क्लब के सेक्रेटरी रवि चंद समेत जिले के नेताओं बुद्धिजीवियों समेत देश के जाने-माने पत्रकारों ने भी उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है ।

पत्रकारिता से लेकर अभिनय तक हाथ आजमाया
कल्पना शर्मा न केवल एक कुशल ग्रहणी साबित हुईं. बल्कि उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे  कार्य किए जिसे भुलाया नहीं जा सकता | हिंदी की विद्वान कल्पना शर्मा स्थानीय न्यूज़ चैनल न्यूज़ टुडे की चीफ एडिटर के साथ-साथ एंकर भी रही |  इन्हे  इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ कि तत्कालीन अध्यक्ष मंजू प्रसाद ने  वर्ष 1996 में अनरेवल  मेंबर बनाया | उसके बाद इन्होने  हैंडीक्रफ्ट शिक्षा के लिए कोचिंग खोला | फिर हाल के दिनों में फिल्म शातिर गुनहगार में बतौर जज के रूप में अपनी भूमिका अदा करने का मौका मिला  यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी | इसके अलावे इन्हे अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ़ बिहार शरीफ द्वारा पत्रकारिता में महत्वपूर्व योदान देने के लिए सम्मानित किया गया | साथ ही इन्होने स्थानीय गढ़ पर अपना एक व्यूटी पार्लर खोला | कल्पना शर्मा एक कुशल पत्रकार के साथ साथ एक कुशल गृहिणी भी  साबित हुई.

मुंगेर में था मायका
कल्पना शर्मा का जन्म मुंगेर में 13 जनवरी 1965 को हुआ था. उनके पिता का नाम रामनगीना प्रसाद था. जो धनबाद कृषि विद्यालय के पोस्टिंग इंस्ट्रक्टर थे.  इनकी प्रारंभिक शिक्षा मोकामा के राजकीय कन्या विद्यालय में हुई  मैट्रिक की परीक्षा में उन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया | उसके बाद इंटर की परीक्षा इन्होंने राम रतन सिंह कॉलेज बाढ़ में  की | 5 जुलाई 1982  को उनका विवाह बिहार शरीफ के दीपक विश्वकर्मा के साथ संपन्न हुआ.

शादी के बाद भी जारी रखी पढ़ाई
शादी के बाद भी इन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखा और नालंदा महिला कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई की | इनके  दो पुत्री और  एक पुत्र है | आर्थिक रूप से कमजोर रहने के बाद भी इन्होंने अपने बच्चो को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाया |  बड़ी पुत्री कस्तूरी  शर्मा को दिल्ली के आदिति गर्ल्स कॉलेज मासकॉम  की शिक्षा  दिलवाई | कस्तूरी देश के बड़े चैनल आज तक में भी अपना योगदान दे चुकी हैं |  दूसरी पुत्री कनिष्क शर्मा को उन्होंने देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान अमेटी  यूनिवर्सिटी नोएडा से मीडिया मैनेजमेंट का कोर्स करवाया और छोटे पुत्र व्योम दीपांश को गुड़गांव के मानव रचना यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा दिलाई | 38 वर्षो के सफर में इन्होने कभी भी सुख दुःख दोनों समय अपने पति का साथ निभाया  और अंततः 20 जुलाई 2020 को लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह गई

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…