
देश के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे .. अब ये करीब करीब तय हो गया है.. क्योंकि एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.. और लोकसभा राज्यसभा में NDA की ताकत INDIA ब्लॉक से काफी ज्यादा है। इसलिए इनकी जीत भी पक्की है.
सीपी राधाकृष्ण होंगे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को NDA ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है.. सीपी राधाकृष्ण तमिलनाडु के रहने वाले हैं.. वे RSS के नेता भी रहे हैं.. तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं.. झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं। कोयम्बटूर से बीजेपी के सांसद रहे हैं
बैठक में कौन कौन
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सीपी राधाकृष्ण के नाम पर सहमति बनी।
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।
कब दाखिल करेंगे नामांकन
सीपी राधाकृष्णन 21 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.. 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.. सी पी राधाकृष्ण के दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे
कब है वोटिंग
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.. और उसके बाद यानि शाम 5 बजे के बाद वोटों की गिनती होगी..और देर रात तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे ।आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। जबकि उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
किसकी कितनी ताकत
दरअसल, उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के चयनित और मनोनीत दोनों तरह के सांसद वोट डालते हैं.. लोकसभा में सांसदों की संख्या 543 है.. एक सीट खाली है.. यानि 542 है… जबकि राज्यसभा में सांसदों की कुल संख्या 245 है.. जिसमें 5 सीट खाली है.. यानि सांसदों की मौजूदा संख्या 240 है.. अगर लोकसभा और राज्यसभा को जोड़ दें तो 782 सांसद हैं.. इसके लिए बहुमत का आंकड़ा 391 है..एनडीए के पास 422 सांसद हैं.. तो इंडिया ब्लॉक के पास 312 सांसद हैं.. जबकि 48 सांसद किसी भी गठबंधन में नहीं है.. ऐसे में एनडीए के पास बहुमत से 31 सांसद ज्यादा है.. और इंडिया ब्लॉक के पास 79 सांसद कम हैं.. मतलब सीपी राधाकृष्ण का उपराष्ट्रपति बनना तय है