नालंदा में श्रीकांत की हत्या या सुसाइड..कैसे सुलझेगी गुत्थी ?

0

22 साल का एक लड़का .. नाम है श्रीकांत.. पिता का नाम रामजी प्रसाद यादव.. श्रीकांत के सिर में गोली लगी है.. मौके पर ही श्रीकांत की मौत हो जाती है..

क्यों उलझी गुत्थी ?
श्रीकांत के घर वाले इसे सुसाइड बता रहे हैं.. घरवालों का कहना है कि श्रीकांत ने खुद अपने सिर में गोली मारकर हत्या कर ली है.. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची को घटनास्थल पर से पिस्तौल नहीं मिला.. जिससे श्रीकांत ने खुद को गोली मारी थी.. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि
सवाल नं.1.अगर श्रीकांत ने खुद को गोली मारी है तो फिर वो पिस्तौल कहां गया ?
सवाल नं.2.वारदात वाली जगह पुलिस को श्रीकांत की पिस्तौल क्यों नहीं मिली ?
सवाल नं.3.श्रीकांत के पास पिस्तौल कहां से आया ?
सवाल नं.4.श्रीकांत को पिस्तौल किसने मुहैया कराया ?
सवाल नं.5. श्रीकांत ने सुसाइड क्यों किया ?
सवाल नं.6. क्या पति-पत्नी और वो का है मामला ?

कहां का है मामला?
मामला नालंदा जिला के चिकसौरा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव की है। जहां रामजी प्रसाद यादव के बेटे श्रीकांत की गोली लगने से मौत हो गई।

https://www.facebook.com/share/v/19VzftUpaP/

क्यों किया सुसाइड ?
श्रीकांत की मौत को सुसाइड बताया जा रहा है.. कहा जा रहा है कि खाना खाने के बाद श्रीकांत ने खुद को गोली मार ली। क्योंकि उसका पत्नी से अनबन चल रहा था। श्रीकांत की शादी मसौढ़ी में हुई थी.. लेकिन कुछ लोग कह रहे कि श्रीकांत का गांव की एक लड़की से अफेयर था। जिसके बारे में श्रीकांत की पत्नी को मालूम हो गया । जिसके बाद अक्सर श्रीकांत और उसकी पत्नी के बाद लड़ाई होती थी.. कहा जा रहा है कि इससे परेशान होकर श्रीकांत ने सुसाइड कर लिया

पुलिस की क्या है थ्योरी ?
इस पूरे मामले में चिकसौरा के थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। वैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को वहां से कोई हथियार नहीं मिले। हालांकि घरवाले सुसाइड बता रहे हैं। लेकिन पुलिस इसकी जांच हर एंगल से करेगी।

शव का पोस्टमार्टम हुआ
पुलिस ने श्रीकांत के शव का पोस्टमार्टम बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में करा दिया । उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। श्रीकांत के घरवालों का कहना है कि वो काफी दिनों से डिप्रेशन में था। हालांकि मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सच्चाई क्या है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…