मापतौल विभाग की कार्रवाई से पेट्रोल पंपों पर हड़कंप,7 दुकानों के सामान भी जब्त

0

बिहारशरीफ में कम तौल की शिकायत को लेकर मापतौल विभाग की टीम ने कई पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। जिससे पेट्रोलपंप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मापतौल विभाग के जांच के दौरान बिहारशरीफ बाइपास पर स्थित बालाजी पेट्रोल पंप की माप में त्रुटि मिली। अधिकारियों के मुताबिक ये त्रुटि 10 एमएल की थी। जिसे कंपनी के इंजीनियर द्वारा सुधारा गया। उन्होंने कहा कि किसी पेट्रोल पंप से माप से संबंधित शिकायत आती है तो विभाग कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही दूसरे पेट्रोल पंपों की जांच करने की भी कही
सात दुकानों से किया गया सामान जब्त
वहीं, दुकानों पर गलत सामान बेचने के आरोप में मापतौल विभाग की टीम ने 7 दुकानों का सामान जब्त कर लिया और इनपर जुर्माना भी लगाया गया है। मापतौल विभाग के मुताबिक सभी दुकानदारों को जुर्माना भरने के लिए 7 दिनों की मोहलत दी गई थी। इस दौरान किसी भी दुकानदार ने जुर्माना नहीं भरा। इन पर विभाग द्वारा मुकदमा दायर किया गया है। जब्त किए गए सामान में चायनीज सामान भी है जिसकी खरीद का कोई पेपर नहीं है। ऐसे सामान भी जब्त किये गये हैं जिसके कवर पर कोई मूल्य अंकित नहीं है।
किन-किन दुकानों पर हुई कार्रवाई
कृष्णा ज्वेलर्स, खंदकपर
सुमन ज्वेलर्स, खंदकपर
दशरथ हार्डवेयर, खंदकपर
राजस्थान मिल एवं मशीनरी स्टोर, रांची रोड
मेसर्स नालन्दा हार्डवेयर एंड मशीनरी स्टोर, रांची रोड
अजीत ट्रेडर्स, रामचन्द्रपुर
ऐसे नालंदा लाइव बिहारशरीफ के जागरुक उपभोक्ताओं से भी अपील करता है कि अगर आपको किसी पेट्रोल पंप पर कम तौल की शिकायत लगती है या किसी दुकान में डुप्लिकेट सामान या कम तौल की शिकायत लगती है तो आप नाप तौल विभाग को सूचित कर सकते हैं

इसे भी पढ़िए- बड़ी कार्रवाई- नालंदा का गुंडा पुलिसवाला सस्पेंड

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In बिहार शरीफ

    Leave a Reply

    Check Also

    ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

    एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…