
नालन्दा जिला के राजगीर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रासबिहारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा के युवा नेता डॉ अनुज कुमार ने भी भाग लिया। उन्होंने वहाँ मौजूद लोगो को अपने संबोधन में बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे विश्व और भारतवर्ष में योग दिवस मनाया जा रहा है, योग करने से मन शांत और निरोग होते है। इसलिए दिनचर्या में योग का महत्वपूर्ण योगदान होना जीवन में बहुत ज़रूरी है। डॉ अनुज ने बताया कि योग के माध्याम से ही शरीर के अंगों ,बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक और मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है।

प्राचीन काल मे योग थी वजह रोग मुक्त रहने का
पुराने जमाने में साधु, संन्यासियों व योगियों द्वारा योग सभ्यता को शुरू से ही अपनाया गया था, परंतु आज के परिवेश में योग विलुप्ति के कगार पर है आम लोगों में योग के प्रति इससे होने वाले फायदे को बताने के लिए जागरूकता अभियान और योग दिवस मना कर किया जा रहा है , योग की फायदे और महत्व को जानकर इसे स्वस्थ्य जीवनशैली हेतु बड़े पैमाने पर अपनाने की आवश्यकता है , जिससे की व्यस्त, तनावपूर्ण और अस्वस्थ दिनचर्या में इसके सकारात्मक प्रभाव आये ।इश दिवस पर, भाजपा नेता सहित लगभग 300 लोगो ने भाग लिया। जिसमे सुधीर सिंह, राजेस्वर सिंह, सहित स्कूली बच्चे एवं वृद्धजनों आदि शामिल हुए।