
नालंदा आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है.
कहां हुआ हादसा
हादसा चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर के पास घटी. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप वैन सरमेरा फोरलेन पर डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद पिकअप वैन पलट गई. हादसे में वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर और खलासी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
मृतकों की पहचान हुई
बताया जा रहा है कि छनौंन गांव से एक पिकअप वैन अनाज भरकर पटना के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान सरमेरा फोरलेन पर बने डिवाइडर से वाहन टकरा गया. जानकारी के अनुसार इस दौरान वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और इसी के चलते वो अनियंत्रित हो गया. हादसे में विश्वेश्वर मांझी, गौरी मांझी और सुखदेव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुबोध सिंह और रोहित महतो समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है