
बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई . जब मालदा टाउन से दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस की एक बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा. ट्रेन के इंजन की तीसरी बोगी के नीचे से धुंआ उठता देख अफरातफरी मच गयी। ट्रेन में सवार यात्री भागने लगे।
क्या है पूरा मामला
जैसे ही पटना से चलकर फरक्का एक्सप्रेस आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. वैसे ही एक बोगी से अचानक धुएं का गुब्बार निकलना शुरू हो गया. धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गया. यात्री इधर-उधर भागने लगे. लोग बोगी से कूद कर भागने लगे। इसे देखकर आरपीएफ इंस्पेक्टर, जीआरपी और रेलवे कर्मी भी पहुंच गये। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। सूचना मिलते ही टीम पहुंच गयी और धुंआ बुझाया जा सका।
ब्रेक बाइंडिंग की हुई शिकार
बताया जा रहा है कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रही। बताया जाता है कि डाउन में जा रही फरक्का बुधवार की देर शाम साढ़े नौ बजे आरा स्टेशन पहुंची। इसी दौरान ट्रेन ब्रेक बाइंडिंग की शिकार हो गयी। ट्रेन के इंजन के बाद तीसरी जनरल बोगी के पहिये से धुंआ उठने लगा। इसे देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी।