
16 साल के राजकुमार की घर में घुसकर हत्या कर दी गई.. राजकुमार अपने घर में सो रहा था.. तभी बदमाश आए.. कनपटी पर पिस्तौल सटाया और ट्रिगर दबा दिया.. पिस्तौल से गोली निकली और राजकुमार वहीं पर ढेर हो गया..
रात में मर्डर, सुबह पता चला
जब बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया तब 16 साल का राजकुमार अपने घर में सोया हुआ था.. घर में मां और बहन भी सोयी हुई थी.. लेकिन किसी को ये भनक तक नहीं लगा कि घर में बदमाश आए.. और गोली मारकर राजकुमार की हत्या कर फरार हो गए.. सुबह जब मां और बहन राजकुमार को उठाने के लिए कमरे में गए.. तो देखा कि वहां उसका डेडबॉबी बेड पर पड़ा था.. और हर तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा था
इसे भी पढ़िए-आधी रात को पटना में एक और एनकाउंटर.. कुख्तात बदमाश का पुलिस ने किया इलाज
लड़की वालों पर आरोप
राजकुमार के घरवालों का आरोप है कि वारदात के पीछे प्रेम का मामला था.. दरअसल, राजकुमार का एक लड़की से अफेयर चल रहा था.. दोनों शादी करना चाहते थे.. लेकिन लड़की के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.. राजकुमार की मां का आरोप है कि लड़की भाई ने ही उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी..
इसे भी पढ़िए-देश के अगले उपराष्ट्रपति के नाम पर PM मोदी ने लगाई मुहर.. जानिए कौन होंगे अगले वाइस प्रेसिडेंट
कहां का है मामला
मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के लालाबागी गांव की है.. राजकुमार यहीं का रहने वाला था.. 10 साल पहले राजकुमार के पिता एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.. सरकार से मुआवजा मिला था.. उसी पैसे से राजकुमार घर बनवा रहा था.. पड़ोस की रहने वाली लड़की से प्यार हो गया था.. राजकुमार की मां को रिश्ता मंजूर था.. लेकिन लड़की वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे.. साथ ही अभी दोनों नाबालिग भी थे.. इसलिए मामला ज्यादा संगीन भी था.. अब इस ममले में पुलिस जांच कर रही है.. और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है । पुलिस का कहना है कि वारदात में आरोपी को जिसने मदद की है.. उसे हिरासत में लिया गया है.. उससे पूछताछ की जा रही है।