नालंदा में जेडीयू प्रत्याशी पर हमला.. बाल बाल बचे विधायक

0

नालंदा जिला में चुनाव प्रचार के दौरान जेडीयू प्रत्याशी को विरोध का सामना करना पड़ा है.जेडीयू विधायक के काफिले पर गांववालों ने हमला कर दिया. जिसमें प्रचार गाड़ी के शीशे टूट गए. साथ ही हाथापाई भी हुई. इस दौरान जेडीयू प्रत्याशी बाल-बाल बच गए

क्या है पूरा मामला
मामला तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के शिवशंकरपुर गांव की है. जहां इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी चन्द्रसेन प्रसाद चुनाव प्रचार करने गए थे. लेकिन काफिले पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दी। इससे प्रचार गाड़ी का कांच चकनाचूर हो गया। प्रत्याशी के साथ रहे कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई भी की गई। साउंड सिस्टम को भी तोड़ दिया गया। विधायक चंद्रसेन काफिले में सबसे अगले वाहन पर बैठे थे। ग्रामीणों ने उनके पीछे की गाड़ियों पर रोड़ेबाजी की।

रोड नहीं तो वोट नहीं
दरअसल, ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का फैसला कर रखा है। गांव के मुहाने पर इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से वोट बहिष्कार का बैनर भी लगा रखा है। इसी बीच जैसे ही जेडीयू प्रत्याशी विधायक चंद्रसेन गांव पहुंचे कि लोग उनके खिलाफ नारे लगाने लगे। लोगों की नाराजगी देख प्रत्याशी आगे बढ़ गए परन्तु भीड़ ने उनके काफिले में पीछे रहे वाहनों पर हमला कर दिया।

विधायक ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
जेडीयू विधायक पर हमले की सूचना पाकर तेल्हाड़ा पुलिस शिवशंकरपुर गांव पहुंची. विधायक ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। शिवशंकरपुर के लोग विरोधियों के बहकावे में आ गए हैं। जिस वजह से किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…