लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच की रिपोर्ट आई.. रांची के रिम्स में हैं भर्ती

0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट आ गई है. लालू प्रसाद यादव अभी रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. जहां शनिवार को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट आ गई है.

इसे भी पढ़िए-बिहार में फिर मिले 2605 कोरोना मरीज, जानिए किस जिले में कितने मरीज मिले

राहत की रिपोर्ट
लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है . जिसके बाद आरजेडी समर्थकों और लालू प्रसाद यादव के परिजन के साथ साथ रिम्स प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना वायरस की जांच करने का निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनमें किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये हैं.

इसे भी पढ़िए-कोरोना से युवा दारोगा की मौत, सदमे में पुलिस महकमा

चारा घोटाला में सजा काट रहे हैं  
आपको बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है. सजा सुनाये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद थे. वहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. अभी वह रिम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज करवा रहे हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…