जगह-जगह लगे सांसद के लापता होने के पोस्टर.. ढूढने वालों को मिलेगा…

0

नवादा के सांसद को अब वहां की जनता तलाश कर रही है. जब सांसद जी नहीं मिले तो पोस्टर लगाकर इनाम का ऐलान किया है. जिसमें लिखा गया है कि उनके सांसद लापता हैं

क्या है पूरा मामला
मामला नवादा जिला के रजौली की है. जहां एलजेपी सांसद चंदन सिंह के गायब होने का पोस्टर लगा है. पोस्टर चिपकाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। दर्जनों जगहों पर निवेदक रजौली की जनता के नाम से लगे पोस्टर में सांसद के लापता हो जाने की बात कही गई है।

पोस्टर में क्या लिखा है
पोस्टर में लिखा है सांसद विगत कई सालों से लापता हैं । रजौली की जनता उन्हें बेसर्बी से ढूंढ रही है । जिन किन्हीं भाई बहनों और शुभचिंतकों को कहीं दिखाई पड़े या मिले तो कृपया कर रजौली की जनता को सूचित करने का कष्ट करें । सूचना देने वाले को 5100 रुपये देकर सम्मान के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। रजौली इंटर विद्यालय के गेट पर व ब्लॉक रोड में दर्जनों जगहों पर नवादा सांसद का फोटो के साथ पोस्टर चस्पाया गया था।

कौन हैं चंदन सिंह
चंदन सिंह नवादा संसदीय सीट से चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने हैं. वे युवा हैं और उनकी मुख्य पहचान उनके बड़े भाई की वजह से है. उनके बड़े भाई का नाम सूरजभान सिंह है. जिनकी कभी तूती बोलती थी. पिछली बार नवादा से गिरिराज सिंह ने चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे. इस बार ये सीट एलजेपी के कोटे में गई थी.

एलजेपी ने बताया षडयंत्र
लोजपा जिलाध्यक्ष अभिन्यु कुमार ने पोस्टर चिपकाए जाने को राजनीतिक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि सांसद क्षेत्र में लगातार कैंप कर रहे हैं ये नवादा की जनता जान रही है। रिकॉर्ड सबसे ज्यादा अपने क्षेत्र में रहने वाले सांसद चंदन सिंह है। जो लगभग हर सप्ताह आ जाते हैं। किसी को प्रमाण लेना है तो जनता से पूछें।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…