चुनाव से पहले तेजस्वी का बड़ा दांव.. जानिए किस लिए मांगी माफी

0

बिहार चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दांव चल दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 15 साल के लालू-राबड़ी शासनकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी है. तेजस्वी यादव ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान अगर किसी प्रकार की गलतियां हुई हैं तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं.

इसे भी पढ़िए- नालंदा में फूटा कोरोना बम.. 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मरीज मिलने से हड़कंप

तेजस्वी यादव ने क्या कहा
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान जो भी हुआ उस वक्त हुआ उस वक्त हम छोटे थे और सरकार में क्या हो रहा था कुछ नहीं जानते थे. तेजस्वी यादव ने कहा, “ठीक है, 15 साल हम सत्ता में रहे, लेकिन हम तो सरकार में नहीं थे. हम तो छोटे थे लेकिन फिर भी हमारी सरकार रही. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय नहीं किया.”

इसे भी पढ़िए-अब RJD विधायक को हुआ कोरोना, संक्रमितों की संख्या 10,700 के पार

लालू के सामाजिक न्याय का जिक्र किया
कार्यकर्ताओं को आगे संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय कायम किया. उन्होंने कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान अगर इसी प्रकार की बहुमूल्य कमी हुई हो तो उसके लिए वह माफी मांगते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, “लालू प्रसाद ने बिहार में सामाजिक न्याय किया. वह दौर अलग था. ठीक है 15 साल में हमसे कोई कमी या भूल हुई है तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं.”

एक मौका दीजिए निराश नहीं होने देंगे
तेजस्वी ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता उनको एक मौका और देगी तो वह उनको निराश नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने बिहार की जनता से अपील की कि अगर वह एक कदम आगे चलेंगे तो वह खुद चार कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…