अब RJD विधायक को हुआ कोरोना, संक्रमितों की संख्या 10,700 के पार

0

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 700 के पार पहुंच गई है । तो वहीं, सूबे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 78 हो गया है ।

इसे भी पढ़िए-अभिनेत्री रानी चटर्जी ने दी आत्महत्या की धमकी, जानिए किस शख्स से है परेशान

आरजेडी विधायक कोरोना पॉजिटिव
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब आरजेडी का एक विधायक कोरोना पॉजिटिव हो गया है। अररिया जिला के जोकीहाट से राजद विधायक शाहनवाज आलम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अररिया के सिविल सर्जन डॉ. एमएमपी सिंह ने इसकी पुष्टि की. उन्हें जिला में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी, दरभंगा के जाले से बीजेपी विधायक जीवेश कुमार मिश्र, औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए-बिहार में एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव.. सियासी गलियारे में हड़कंप

कहां मिले कितने मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरवल में 4, औरंगाबाद में 30, भागलपुर में 28, भोजपुर में 13, गया में 9, गोपालगंज में 29, कैमूर में 12, किशनगंज में 8, मधेपुरा में 1, मधुबनी में 15, मुंगेर में 3, मुजफ्फरपुर में 52, नालंदा में 41, नवादा में 15, पटना में 125, रोहतास में 13, शेखपुरा में 4, शिवहर में 1, सुपौल में 3 और पश्चिमी चंपारण में 13, अररिया में 1, बेगूसराय में 4, बक्सर में 1, दरभंगा में 5, पूर्वी चंपारण में 3, कटिहार में 2, पूर्णियां में 2, सहरसा में 2, सारण में 4, सीतामढी में 2, सीवान में 10 और वैशाली में 23 नए संक्रमितों की पहचान की गयी है।

इसे भी पढ़िए-सनसनीखेज खुलासा: ATM लूटने के लिए बदमाशों ने खोदी कई फीट लंबी सुरंग

पिछले 24 घंटे में 183 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 183 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी और उन्हें फिलहाल कोरोना के संक्रमण से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही राज्य में अबतक 7994 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है जो कुल संक्रमित मरीजों के 76.92 फीसदी हैं।

इसे भी पढ़िए-बिहार में फिर बरपा कहर, बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…