
नीतीश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बिहारशरीफ की डीएसपी निशित प्रिया समेत डीएसपी रैंक के 22 अधिकारियों का तबादला हुआ है। निशित प्रिया को सासाराम भेज दिया गया है। उनकी जगह इमरान परवेज को बिहारशरीफ का डीएसपी बनाया गया है। इमरान परवेज अभी बिहारशरीफ हेडक्वार्टर में डीएसपी पद पर तैनात थे।
किसका कहां हुआ तबादला
अजय कुमार को नालंदा का SDPO बनाया गया है. जबकि मनीष कुमार सिन्हा को फतुहां का SDPO बनाया गया है.मनोज कुमार तिवारी को दानापुर SDPO से हटा कर बेगूसराय सदर का SDPO बनाया गया है. इसी तरह मुद्रिका प्रसाद को महुआ का SDPO बनाया गया है. पटना में लॉ एंड आर्डर के DSP राकेश कुमार बने
तबादले की पूरी लिस्ट देखिए