
चेरो ओपी क्षेत्र के खरुआरा गांव में शनिवार की रात आपसी वर्चस्व की लड़ाई में बदमाशों ने गोली मार, युवक की लाश गिरा दी। इसके पूर्व दोनों पक्षों की ओर से रात के अंधेरे में अंधाधुंध फायरिंग हुई। जिससे इलाका दहल गया। मृतक अजब लाल यादव का 30 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार है। उसके सीने और जांघ में गोलियां लगी थी। वारदात की खबर पाकर पुलिस महकमे के पसीने छूट गए। डीएसपी आधा दर्जन थाना के पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि, तब तक सभी बदमाश अंडरग्राउंड हो चुके थे। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। तनाव के मद्देनजर गांव में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
दर्जन भर लोगों के विरूद्ध दर्ज हुआ मामला
मृतक के चाचा अशोक यादव ने नीतीश यादव, सरपंच जी, बोचा उर्फ राजेश समेत 11 बदमाशों को नामजद कर घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपों में बताया गया है कि उनका भतीजा खेत से पटवन कर लौट रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी। युवक को गोली मारने से पहले बदमाश घर पर ताबतोड़ फायरिंग कर रहे थे। पुलिस बदमाशेां की तलाश में जुट गई है। हत्या के 24 घंटे बाद भी सभी आरोपित पुलिस से दूर हैं।
हत्या के बाद तनाव, पुलिस कर रही कैंप
शंकर की हत्या के बाद गांव के दो पक्षों में खासा तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों की मानें तो प्रतिशोध में कभी भी गांव में अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। एहतियातन गांव में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।