1 अक्टूबर से बढ़ेगा बस भाड़ा, कितना होगा कहां का किराया…जानिए

0

नालंदा समेत पूरे बिहारवासियों को एक बार फिर झटका लगने वाला है। महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब और पॉकेट ढीला करना पड़ेगा। बस मालिकों ने एक अक्टूबर से किराया बढ़ाने का फैसला किया है। बस मालिकों का कहना है कि डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए 35 फीसदी बस भाड़ा बढ़ाया जाएगा।

पटना-बिहारशरीफ का किराया 90 रुपया होगा

बिहार ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने पटना में डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बैठक की। जिसमें भाड़ा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण बस संचालन में नुकसान हो रहा है. इसकी भरपाई के लिए बस भाड़ा बढ़ाना जरूरी हो गया है. ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर से बस का किराया 30-35% बढ़ा दिया जायेगा. ऐसे में बिहारशरीफ से पटना के बीच का किराया बढ़कर 90 रुपया हो जाएगा। अभी बिहारशरीफ से पटना का किराया 70 रुपया है। इसी तरह जहां का किराया 100 रुपया है वहां का 130 रुपया हो जाएगा। जहां 300 रुपया है तो वहां का करीब 400 रुपए हो जाएंगे।

5 महीने पहले भी बढ़ा था किराया

आपको बता दें कि पांच महीने पहले 25 फरवरी को बसों के किराये में इजाफा किया गया था । 25 फरवरी को डीजल की बढ़ती कीमतों का हवाला देकर किराए में 20 फीसदी का इजाफा किया गया था। यानि पिछले छह महीने में बस किराया में करीब 56 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हो जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…