
नालंदा जिला में एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है । विजिलेंस की टीम ने एक घूसखोर कर्मचारी को गिरफ्तार किया है । उसे 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है
राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
नालंदा के एकंगसराय के राजस्व कर्मचारी सनोज कुमार को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है . वो दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत ले रहा था
पहले 10 हजार फिर 20 हजार का घूस
दरअसल,एकंगरसराय के केला बिगहा गांव के रहने वाले श्याम बिहारी प्रसाद से दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी सनोज कुमार ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. हालांकि बाद में उसने 20 हजार रुपए की मांग की.
विजिलेंस ने जाल बिछाया
इसके बाद श्याम बिहारी प्रसाद ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की. जिसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और एकंगरसराय के कचहरी कार्यालय से सनोज कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
विजिलेंस की टीम में कौन कौन
विजिलेंस की टीम में सर्वेश कुमार सिंह,इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद, मो. जहांगीर,शाहनवाज रिजवी समेत कई लोग शामिल थे. विजिलेंस की टीम आरोपी कर्मचारी को अपने साथ पटना लेती गई