पटना चिड़ियाघर (Patna Zoo) घूमनेवालों के लिए खुशखबरी.. अब उठा पाएंगें मुफ्त…

0

पटना चिड़ियाघर (Patna Zoo) घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नीतीश सरकार ने चिड़ियाघर घूमने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. अब पटना जू में दर्शकों को मुफ्त वाई-फाई के साथ हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी।

मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जू में मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की। इससे दर्शकों को जू के बारे में अधिक जानकारी मिलने में मदद मिलेगी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ गैंडा संरक्षण व प्रजनन केंद्र के पास पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री ने घड़ियाल इन्क्लोजर, दो सींग वाला गैंडा इन्क्लोजर, गैंडा संरक्षण व प्रजनन केंद्र और हाइना इन्क्लोजर के लोकार्पण के बाद जू में जिराफ, दो सींग वाले गैंडे और उसके बच्चे, पहाड़ी मैना, रॉयल बंगाल टाइगर, शेर, भालू, लकड़बग्घा और चिम्पांजी के खान-पान, दिनचर्या और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।

34 कर्मचारियों को सम्मानित किया
कोरोना संक्रमण के दौरान वन्य जीवों की बेहतर देखभाल के लिए कोरोना वॉरियर के रूप में 34 कर्मियों को सम्मानित किया। घड़ियाल इन्क्लोजर में 12 घड़ियाल रखे गए हैं। इसके निर्माण पर 96.62 लाख की लागत आई है। वियतनाम से दो सींग वाले सफेद गैंडा के लिए अत्याधुनिक इन्क्लोजर बनाया गया है ताकि लोग नजदीक से गैंडा को देख सकें।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…