
पर्यटन नगरी राजगीर में 15 मार्च को ग्रीन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है .
तीनों फॉर्मेट में होगा ग्रीन मैराथन
नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया लोगों को पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से राजगीर में ग्रीन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के मुताबिक ये मैराथन तीनों फॉर्मेट में होगा. जिसमें 5 किलोमीटर,10 किलोमीटर और हाफ मैराथन कराया जाएगा। इस मैराथन में बहुत से लोग भाग लेंगे।

आज आएंगे प्रधान सचिव
ग्रीन मैराथन का आयोजन बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड कर रही है । इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज प्रधान सचिव राजगीर आएंगे. जिसमें वे तीनों फॉर्मेट में ग्रीन मैराथन को लेकर रूट का निर्धारण और अन्य तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर जलवायु परिवर्तन को लेकर हम नहीं चेते तो आने वाले समय में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप ग्रीन मैराथन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको www.townscript.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर आप 5 किलोमीटर वाली दौड़ में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको 200 रुपए देने होंगे. अगर 10 किलोमीटर वाले में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 400 रुपए और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन के लिए 500 रुपए देंगे.