आज से बिहारशरीफ में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा.. शहर को मिलेगी नई पहचान

0

बिहारशरीफ में दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा. जो शहर वासियों के लिए शान का प्रतीक बनेगा. सोमवार को तिरंगे का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा.

बिहारशरीफ जंक्शन पर फहराएगा तिरंगा
सोमवार को शाम चार बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. इसका उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार करेंगे. इसके लिए भारतीय रेल की तरफ से उन्हें निमंत्रण भेजा गया है. बिहारशरीफ स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा स्मारक तिरंगा लगाया गया है.

सांसद कौशलेंद्र कुमार की मेहनत ने लाया रंग
दरअसल, सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने के लिए काफी समय से प्रयासरत थे. वे रेलवे बोर्ड की बैठक में भी इसकी मांग कर चुके थे. जिसका नतीजा अब सामने आया है. नालंदा के जेडीयू सांसद का कहना है कि हमने कई बैठकों में ये मांग की थी तिरंगा झंडा हमारे जिला में भी स्थापित किया जाए और हमारा ये प्रसाय सफल रहा है. तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान का प्रतीक है. ये तिरंगा नौजवान को देशभक्ति,एकता और अखंडता के लिए प्ररित करेगी. साथ ही वीर जवानों की शहादत को भी याद दिलाएगी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…