हड़ताल खत्म: जानिए क्यों दवा दुकानदारों ने वापस ली हड़ताल

0

बिहार के दवा दुकानदारों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है । दवा दुकानदार तीन दिनों की हड़ताल पर थे. दवा दुकानदारों ने बुधवार,गुरुवार और शुक्रवार को बंद का एलान किया था. लेकिन पहले ही दिन हड़ताल वापसी का एलान कर दिया.

स्वास्थ्य विभाग से मिला आश्वासन
बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिन्हा और कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से आश्वासन मिलने के बाद संघ ने हड़ताल वापस ली है। उन्होंने बताया कि संघ के 30 से ज्यादा पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रधान सचिव के बुलावे पर उनसे मिलने गए। जिसके बाद प्रधान सचिव ने संघ की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और पूरा करने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़िए-एक्शन से दवा दुकानदार नाराज, किया बंद का एलान.. जानिए कब से कब तक बंद रहेंगें दवा दुकान

दवा दुकानदारों की क्या थी मांग
संघ की प्रमुख मांगों में फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने देने, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता रहने, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक आदि शामिल हैं।

175 करोड़ का दवा कारोबार रहा प्रभावित
बीसीडीए के कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया के मुताबिक एक दिन के राज्यव्यापी बंद के कारण लगभग 175 करोड़ रुपये से अधिक का दवा कारोबार प्रभावित रहा। उन्होंने बताया कि राज्य में दवा कारोबार एक वर्ष में लगभग सात हजार करोड़ रुपये का होता है। इसको आधार माना जाए तो एक दिन की बंदी से 175 से 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा होगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…