
बिहार में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया गया है । छात्रा को आनन फानन में छपरा से पटना के पीएमसीएच लाया गया है औऱ उसे अलग वार्ड में रखा गया है .
सारण की रहने वाली है छात्रा
छपरा नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की लड़की में कोरोना वायरस पाए जाने की आशंका है। वो चीन में मेडिकल की पढ़ाई करती है और कुछ दिनों पहले ही घर लौटी है। बेहतर इलाज के लिए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है।
Ekta Kumari brought to Patna Medical College&Hospital after she showed symptoms similar to #Coronavirus. She says, "Nothing has happened to me, I was released by the airport authorities. My body temperature is around 98 F, I don't have cough. Is this the arrangement in #Bihar?". pic.twitter.com/jREQa0YrM7
— ANI (@ANI) January 27, 2020
22 जनवरी को घर आई है
सारण के सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र की 22 वषीर्य लड़की चीन में मेडिकल की पढ़ाई करती है और वह पिछले 22 जनवरी को यहां आई थी। युवती की तबियत खराब होने के बाद उसे दो दिन पूर्व छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि आशंका है कि छात्रा चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आई है।
Ministry of Health: Signage advising passengers for self-reporting and other precautions displayed at Mumbai International airport. #coronavirus https://t.co/6JvmP2xBqY pic.twitter.com/tB2ECUQOTy
— ANI (@ANI) January 27, 2020
स्वास्थ्य विभाग सतर्क
मधेश्वर झा ने बताया कि छात्रा को भर्ती के बाद अस्पताल में पूरी तरह सतर्कता बरती गई और डॉक्टर की एक टीम ने उसकी जांच की। उन्होंने बताया कि छात्रा की तबियत ज्यादा खराब होने के बाद कल शाम उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
Bhubaneswar: #Coronarvirus screening conducted by Bhubaneswar Airport Authority at Biju Patnaik International Airport for incoming passengers. #Odisha pic.twitter.com/AESnkE8yat
— ANI (@ANI) January 27, 2020
अब तक 80 लोगों की मौत
गौरतलब है कि चीन के विभ्भिन प्रांतों में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अबतक 80 लोगों की मौत हो गई है। चीन में इस वायरस के अभी तक 2454 मामले सामने आए है जबकि विश्व भर में 2504 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट है।